Posts

Showing posts from November, 2018

हम तो सिर्फ जनता की जिंदगी में बदलाव चाहते हैं

कांग्रेस बदलाव का कह रही है, उनको कुर्सी में बदलाव चाहिए हमें जनता की जिंदगी में बदलाव चाहिए। जनता की जिंदगी बदलने का हमारा अभियान चल रहा है । सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह बात कोलार में सोमवार को आयोजित आखिरी चुनावी आम सभा में कही। वे यहां हुजूर से भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा के समर्थन में जनता से वोट मांगने पहुंचे थे। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोग झूठे वादे करते हैं, इनका एक वादा याद करो जो 1971 में किया था। स्व. इंदिरा जी ने गरीबी हटाओ, गरीबी हटाओ कहा था, बताओ हटी क्या गरीबी। शिवराज बोले- अरे गरीब ही हट गए रे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मित्रों तुम क्या गरीबी हटाओगे। हमने इसके लिए कुछ बुनियादी चीजें तय की है। मप्र की धरती पर कोई गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा। उन्हें पट्टे दिए जाएंगे और 2022 तक झोपड़ी की जगह पक्के मकान बना दिए जाएंगे। हमें गरीब की जिंदगी में बदलाव चाहिए।  कांग्रेस को गुस्सा आता है शिवराज ने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेताओं को गुस्सा आता है, उन्हें गुस्सा आता है तो आता रहे, मैं तो प्रदेश का विकास करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं गरीबों का कल्याण करता हूं त